![]() |
इंटरनेट के मालिक कौन |
इंटरनेट का स्वामी (owner of the internet)
Internet का न ही कोई अध्यक्ष और न ही कोई मुख्य कार्यपालन अधिकारी (chief excutive officer) है।
संघटक नेटवर्क (consitituent network) के अध्यक्ष या मुख्य कार्यपालन अधिकारी हो सकते है लेकिन इंटरनेट
का पूर्ण रूप से कोई संचालक और नियंत्रक नही है। एकमात्र अधिकारी इंटरनेट सोसायटी है ,जो स्वयं सेवी सदस्य संगठन है जिसका उदेश्य इंटरनेट के माध्यम से वैशविक संचार के आदान प्रदान का विकास करना है इंटरनेट आर्किटेक्चर बोर्ड वैसी सूचना भी रखती है जो कि इंनटरनेट से जुड़े प्रयोक्ता की पहचान करता है इंटरनेट का एक अनोखा 32 बिट का address जिसके माध्यम से वह प्रयोक्ता की पहचान करता है इंटरनेट प्रयोक्ता अपने विचार engineering task force की बैठक की माध्यम से व्यक्त करता है
0 Comments