राजपूत ट्यूटोरियल की नई पहल देगा पूरे छत्तीसगढ़ से 120 गरीब जरूरतमंद छात्रों को cgpsc की निःशुल्क ऑनलाइन कोचिंग

राजपूत ट्यूटोरियल की नई  पहल देगा पूरे छत्तीसगढ़ से 120 गरीब  जरूरतमंद छात्रों को cgpsc की निःशुल्क ऑनलाइन कोचिंग 

अगर आप भी कोचिंग करने के इक्छुक है और आपकी किसी आर्थिक कारणों से कोचिंग मार्गदर्शन  नही ले पा रहे है,  तो अब लीजिये जगदलपुर में स्थापित राजपुत  ट्यूटोरियल्स ने यह घोषणा की है कि वो छत्तीसगढ़ से 120 गरीब जरूरतमंद  छात्रों का चयन करके  निशुल्क ऑनलाइन कोचिंग प्रदान करेंगे जी हाँ! निशुल्क ऑनलाइन कोचिंग जिनमे आपको टेस्ट सीरीज ,स्टडी मटेरियल और सब कुछ फ्री देगा यह कोचिंग  120 छात्र  के लिए है जिनमे से 50 सीट छात्र विशेषकर बस्तर संभाग के छात्रों के लिए आरक्षित रहेगा मतलब की  120 सीट के निःशुल्क कोचिंग में से  50 छात्र  बस्तर संभाग के अंतर्गत आने वाले छात्रों के लिए होगा अगर आप भी है cgpsc aspirant और अपने आर्थिक कारणों से कोचिंग से वंचित है तो यह आपके लिए हम सभी   छत्तीसगढ़वासियो के लिए  एक तरह  से सुनहरा मौका कोचिंग प्राप्त करने का   लेकिन आप सभी को इस  कोचिंग प्राप्त करने से पहले  कुछ चयन  प्रक्रिया से गुजरना होगा इसके लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर से app  डाउनलोड करके रजिस्ट्रेशन करना है  उस लिंक की जानकारी मैं इस पेज पर भी दे दूँगा जिसके जरिये आप सीधे प्ले स्टोर के सेक्शन पर चल देंगे 

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.rajput.tutorials.app

होगा इसके बाद  राजपूत ट्यूटोरियल्स द्वारा 30 अगस्त को मेगा ऑनलाइन टेस्ट आयोजित कराई जाएगी जिसमें आपको   कुछ प्रश्नों के सही जवाब देने होंगे  इसके सिलेबस इस प्रकार से है

अगर आपको इस खबर से जुड़ी अधिक जानकारी चाहिए  तो इस वीडियो क्लिप का लिंक मैं दे रहा हूँ जिसमे आप इसकी पूरी जानकारी अच्छे से हासिल के सकते है 

http://www.facebook.com/story.php?story_fbid=1179928692362390&id=366512747037326&scmts=scwspsdd&extid=ke3Skm4DYrt3gOfB

https://youtu.be/gsXsdPoht_g

Post a Comment

2 Comments