Fraud कॉल कैसे पहचाने क्या है इससे बचने के तरीके?
क्या आपको किसी कंपनी से कॉल आती है क्या आपको भी कोई आपका बैंक डिटेल पूछता है सावधान हो जाइए ऐसे फ्रॉड कॉल से हेलो दोस्तों नमस्कार स्वागत है आप सभी इस नॉलेज बुक99 के पेज पर आज के इस आर्टिकल पर मैं आपको fraud(धोखाधड़ी) कॉल को कैसे पहचाने ?और आप इससे कैसे बचें ? इसकी सम्पूर्ण जानकारी दूँगा जिसके शर्तो को जानने के बाद आप सभी किसी भी फ्रॉड कॉल का शिकार होने से बच सकते है
आजकल दुनिया जितनी ज्यादा हम डिजिटल होते जा रहे है तो उतना ही तेजी से लोग डिजिटल माध्यम से धोकाधड़ी करने के नई तरीके ईज़ाद करते जा रहे है। आजकल covid-19 panedamic के दौरान लोगो को ऑनलाइन फ्रॉड, फ्रॉड कॉल्स के बहुत शिकायत आ रहे है मझे भी इन दिनों लगातार fraud कॉल के कॉल्स आ रहे थे तो मैंने इस केस पर कुछ जानकारी दी है जिसके माधयम से आपको इस धोखाधड़ी के कॉल और ठगी के शिकार होने से बच सकते है |
फ्रॉड कॉल को कैसे identity करें?
Fake call को कैसे पहचाने ?
आजकल fraud caller के नंबर से बचना मुश्किल हो रहा है goverment(सरकार) की सभी कोशिशो के बावजूद bank fraud कॉल औऱ fake ATM call के यूज़र्स से बचना मुश्किल हो गया है अक्सर इन फ्रॉड काल वालो के आपका कांटेक्ट detail नम्बर और नाम पहले से होता है । fake कॉल के जरिये यूज़र्स को तमाम तरीके से फाँसने की कोशिश की जाती है लेकिन आप इन fake call को कुछ तरीके से पता कर सकते है
★आपको कोई भी बैंक आपकी खाते से संबंधित निजी जैसे पिन account no. ,TIN no. ATM कार्ड के नंबर ,cvv नम्बर इस तरह की जानकारी कभी कोई बैंक आपसे फ़ोन पर नही पूछते है।
★fake caller को आपके बारे में ज्यादा जानकारी नही होता आप उनसे कुछ बैंक से जुड़ी कुछ अलग जानकारी पूछेंगे तो वे confuse हो सकते है और आपको सीधे account no. से संबंधित बातों पर ले जाते है क्योंकि उनका मकसद अलग रहता है।
★fake calls कोई भी एक तरह से नही होते ये आपको नौकरी ,लकी ड्रा विजेता ,मोबाइल कम्पनी वाले बताकर आपको विभिन्न्न प्रकार का झांसा देकर ठगी का शिकार बना देते है

Banking fraud कॉल से इस तरह बचे।
अगर उनको आपका नाम पता है अगर वो सचमुच बैंक से है तो कभी आपके निजी जानकारी(personal detail) नही पूछेंगे क्योंकि आपके बैंक वालो के पास आपके सारे record खाता खुलवाने के समय उनके पास रहता है तो वे कभी भी आपको फ़ोन पर आपके जन्म तिथि debit card, credit card ,cvv ,ATM Pin से संबंधित जानकारी नही लेंगे
Fake call करने वालो से ऐसे सवाल करे ?
जैसे ही FAKE CALLERआपसे ATM CARD के No. पूछेगा तो आप उससे Card owner के नाम CARD TYPE से जुड़े सवाल करके पूछ सकते है अगर फोन करने वाले को ये नही पता तो आप तुरंत फोन कट कर सकते है
Fraud call से बिल्कुल भी न डरे।
अगर कोई आपको फ़ोन पर अनजान व्यक्ति पुलिस केस करवाने और धमकी भरी बातें करता है तो बिल्कुल भी न डरने की जरूरत नही है क्योंकि जिसे आप जानते नही उसे आप अपनी जानकारी क्यों देंगे ।
*Fraud/fake call की COMPLAINT कैसे करे*
अगर आपको इन सभी के बावजूद भी किसी भी तरह की दिक्कतें आती है तो सीधे आपके लोकल police contact no.100 पर इसके बारे मे सूचना दे सकते है
0 Comments