PUBG समेत 118 मोबाइल ऐप बैन भारत सरकार का बड़ा फैसला

PUBG समेत 118 मोबाइल ऐप बैन भारत सरकार का बड़ा फैसला :

चीन  के साथ भरे गहगाहमी के बीच भारत सरकार का बड़ा फैसला PUBG समेत 118 चीनी मोबाइल ऐप को किया बैन बताया इन ऐप से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा धारा 69A के तहत भारत देश मे मोबाइल एप्स पर बैन लगाने का फैसला लिया सरकार ने इसकी जानकारी  सोशल मीडिया ट्वीटर  के जरिये जानकारी साझा की और बयान में कहा गया कि इन मोबाइल एप्लीकेशन से भारत पर राष्ट्रीय सुरक्षा का खतरा था मंत्रालय ने कहा हमे  ऐसे कई शिकायते मिली थी जिसमे ये जो मोबाईल एप्स है यूज़र्स  के डेटा चुराते थे 




भारत सरकार ने  इससे पहले भी चीनी इन चीनी ऐप्स को  किया था बैन

हालांकि यह पहली बार नही है जब भारत ने इन चीनी मोबाइल ऐप्स पर बैन लगाया इससे पहले भी जून में भारत सरकार ने सोशल मीडिया app tik-tok जिसके  भारत  में कुल  61.4 करोड़ यूज़र्स थे  हेलो  सहित 59 एप्लिकेशन को बैन किया इसके बाद जुलाई के आखिरी में और 47 चीनी ऐप्स को प्रतिबंधित किया अब यह तीसरी बार जब  चीनी मोबाइल एप्स के उपर  इतना बड़ा एक्शन लिया गया 

 मंत्रालय ने  एप्स को बताया राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की तरफ से      जारी  बयान में बताया गया   भारत की संप्रभुता, अखंडता,  रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरा थे



Post a Comment

0 Comments