व्हाट्सएप पर अब सिर्फ 16 सेकंड का ही स्टेटस अपलोड कर पाएंगे भारतीय

व्हाट्सएप पर अब सिर्फ 15 सेकंड का ही स्टेटस अपलोड कर पाएंगे भारतीय


कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव करने के लिए लोग अब घर बैठे ही  अपने दोस्तों एवं परिवारजनों  के साथ chat एवं वीडियो चैट के जरिए एक दूसरे से कनेक्ट हो रहे हैं ऐसे में सर्वर  स्पीड को नियमित बनाए रखने के लिए व्हाट्सएप ने अपने users के लिए वीडियो पोस्ट करने की समय सीमा निर्धारित कर दी है ।
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए भारत सरकार ने पूरे भारत में 21 दिनों का  लॉकडाउन किया गया जिससे सभी भारतीयों को घरों में रहने की अपील की गई ऐसे में साफ तौर पर सभी भारतीय यूजर्स खाली समय पर अपना ज्यादातर समय social networking site watsapp
 पर बिता रहे हैं। userलॉक डाउन के दौरान दोस्तों एवं परिवारजनों से वीडियो चैट के जरिए कनेक्ट हो रहे हैं ऐसे में सोशल मीडिया में  ज्यादा से ज्यादा users की आवाजाही के कारण व्हाट्सएप ने अपने user के लिए वीडियो पोस्ट करने की समय सीमा निर्धारित की है ताकि सर्वर की स्पीड टाइम delay ना हो


WAbetainfo ने एक रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप स्टेटस के रूप में पोस्ट किए जाने के लिए वाली वीडियो की समय सीमा निर्धारित की है इस रिपोर्ट में यह बताया गया है कि यह केवल भारतीय उपयोगकर्ता के लिए अस्थाई रूप से लागू किया गया है।स्तिथि सामान्य होते ही  इसे हटा दिया जाएगा  इसके साथ ही भारतीय उधर 15 सेकेंड से ज्यादा समय की वीडियो को अपने स्टेटस स्टोरी में नहीं डाल सकेंगे

Post a Comment

0 Comments