अब wi-fi से चार्ज हो सकेगा मोबाइल कैसे? जानिए

आज के इस टेक्नोलॉजी की दुनिया कुछ भी असम्भव नही है अब अमेरिका के वैज्ञानिकों ने ऐसी मशीन बनाई है ,जिससे बिना बैटरी के devices चार्ज हो सकेगा
अमेरिका में मैसाचुएट्स इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी तकनीकी का विकास किया है,जिससे 




wi-fi (wireless fideblity) सिग्नल द्वारा बिजली पैदा की जा सकेगी।
उनका कहना है कि इसकी मदद से बिना बैटरी के किसी भी उपकरण को चार्ज किया जा सकेगा 

क्या नाम दिया गया है? इस device का 
इसे डिवाइस को 'रेक्टना' नाम दिया गया है।

बिना बैटरी के कैसे होगा होगा यह डिवाइस चार्ज जानिये।
यह device  वाई -फाई  में मौजूद सिग्नल alterneting करंट (a.c.) को डायरेक्ट करंट (D. C.) में बदल सकती है।  रेक्टेना  डिवाइस वाई -फाई  सिग्नल में मौजूद electro magnetic waves  को रेडियो frequency ऐन्टेना  की मदद सेे  A .C. waves  के रूप में  पकड़ता है । यह two
Dimensional सेमीकंडक्टर से जुड़ा होता है जो बहुत ज्यादा लचीला भी होता है  इसके बाद wi fi से आने वाली सिग्नल a.c. waves  semiconductor  में चली जाती है और  डीसी voltage में  बदल जाती उनका इस्तेमाल इलेक्ट्रॉनिक बैटरी को रिचार्ज करने में किया जाता है wi fi सिग्नल में जितना input होगा उसका30% तक आउटपुट उससे निकल सकेगा इसका इस्तेमाल मेडिकल डिवाइस में भी किया जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments