Imps kya hota hai hindi me

दोस्तों नमस्कार एक बार फिर से स्वागत है knowledge  book99 ब्लॉगस्पॉट में ,आज के समय में अधिकांश पैसों के लेनदेन डिजिटल पेमेंट हो गया है। डिजिटल पेमेंट का मतलब आप समझ ही गए होंगे हम पैसों का लेनदेन तकनीकी माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से करते हैं जैसे कि भीम यूपीआई फोन पर गूगल पर आइएमपीएस  आदि आदि फोन पर गूगल पर गूगल पर तो आपने सुना होगा पर आइएमपीएस ट्रांसफर मोड के बारे में बहुत कम सुना होगा या जाना होगा |लेकिन मैं आपको बता दूं कि बहुत से लोग इसी सहायता से पैसे ट्रांसफर करते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी बहुत ही कम लोगों को पता होता है तकनीकी की इस युग में हम अपना ज्यादातर काम घर बैठे ही ऑनलाइन के माध्यम से हल हो जाता है आज हम अपने बैंकिंग से संबंधित सभी कार्यों को बड़ी आसानी से घर बैठे ऑनलाइन बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग की मदद से पैसे ट्रांसफर और खाता खोलना सभी चीजें घर बैठे चुटकी में कर लेते हैं

                                               
1. IMPS क्या है
आइएमपीएस 22 नवंबर 2010 में लांच किया गया था आज भारत में अधिकतर बैंक अपने उपभोक्ताओं को इस सेवा का लाभ प्रदान कर रही है आइएमपीएस तुरंत पैसे भेजने के लिए एक बेहतरीन माध्यम है

2.IMPS: एक बैंकिंग भुगतान सेवा है जिसमें आप रियल टाइम में पैसे को एक खाते से दूसरे खाते में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं आइएमपीएस के माध्यम से तत्काल पैसे भुगतान किया जा सकता है आइएमपीएस एनपीसीआई नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन सर्विस द्वारा प्रदान  की जाने वाली सेवाएं है

IMPS का फुल फॉर्म क्या है?
IMPS का फुल फॉर्म immediate payment service होता है   जैसा कि आपको इसका फुल फॉर्म से ही पता लग जाता जा रहा है  कि फास्ट payment service provide करता है यह बाकी NEFT, RTGS, PAYMENT सर्विस से ज्यादा इफेक्टिव  है ,कह सकते है क्यों कि यह हमें 24*7 घंटे  पैसे पेमेंट करने की सेवा प्रदान करता है

कौन सी detail की आवश्यक्ता होगी  imps fund ट्रांसफर करने के लिए।
इसके लिए आपको  आपके अकॉउंट का ऑनलाइन बैंकिंग से रजिस्टर  होना आवश्यक है जिसे आप स्वयं रजिस्टर करके भी कर सकते है या  फिर बैंक से इस सर्विस की अधिक  जानकारी  बैंक से ले सकते हैअगर ऑनलाइन बैंकिंग से रजिस्टर है तो  फिर आपको ऑनलाइन banking की पोर्टल पर लॉगिन करना होगा इसके बाद  fund ट्रांसफर का option में जाना होगा फिर other bank तन आपके account type का विवरण चुनना होगा यानी कि आपका credit account  से  या debit एकाउंट से करना चाहते  है विकल्प चुनकर name , account number no.  और IFSC  कोड  की जानकारी देनी होती है imps fund ट्रांसफर service  आपको 24*7 hours payment transfer की सुविधा  प्रदान करती है जबकि इसके बजाय NEFT ट्रांसफर में  बैंक समय के निर्धारण अनुसार 10:00 बजे से 5:00 तक ही फण्ड ट्रांसफर करने की सुविधा देता है साथ ही यह रविवार को कार्य नही करता क्योंकि NEFT   payment transfer करने की permission नही देता

Post a Comment

0 Comments