FasTag का इस्तेमाल करना हुआ अनिवार्य आप भी जानिए इसके बारे में

केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने  अनिवार्य किया है फास्टटैग आखिर क्या होता है फ़ास्ट टैग और किस लिए अनिवार्य है जानेगे इस लेख में तो इसे जाने के लिए पूराआर्टिकल जरूर पढ़ें


1. क्या है फास्टैग- फास्टैग टोल टैक्स कलेक्शन के लिए प्रीपेड रिचार्जेबल टैग्स है, जिससे टोल टैक्स ऑटोमेटिक पेमेंट हो जाता है। जिस तरह आप किसी QR कोड को से हम  पेमेंट कर सकते है उसी तरह  ये आपके वहां के विंडस्क्रीन पर लगी रहेगी जिसकी सहायता से जब भी आपकी वाहन टोल प्लाजा से गुज़रेगी  आपके वाहन को टोल प्लाजा पर नही रोके जाएंगे जैसे ही वाहन टोल प्लाजा से गुजरेगी, आपके वाहन के विंडस्क्रीन पर चिपके फास्टैग से लिंक्ड बैंक अकाउंट/प्रीपेड वॉलेट से टोल टैक्स अपने आप कट जाएगा। 

यह  ऐक्टिवेटेड फास्टैग रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन टेक्नोलॉजी पर काम करता है।
अगर आपके वाहन के पास फास्टैग नहीं है तो जल्द ही इसे ले लें और परेशानियों से मुक्ति पाए

कैसे  और कहाँ से खरीदे FasTag 
राष्ट्रीय राजमार्ग टोल प्लाजा पर 22 प्रमाणित बैंकों द्वारा POS (point of sales) जैसे विभिन्न माध्यम से FASTags जारी किए जाते हैं। और बड़ी e- कॉमर्स वेबसाइट   अमेजॉन  जैसे  बड़े प्लेटफॉर्म पर भी बड़ी आसानी मिल जाएंगे ।

Post a Comment

0 Comments