क्या ?आप WHO के बारे में जानते है या फिर WHO शब्द का जिक्र सुने या फिर पढ़े है कोई बात नही आज की हमारी पोस्ट आपको WHO यानी विश्व स्वास्थ्य संगठन के बारे में पूरी जानकारी देंगे इसके लिए आप अंत तक हमारी पोस्ट जरूर पढ़ें हमे उम्मीद है आपको हमारी यह पोस्ट जरूर पसंद आयेगी |
WHO का full form क्या है ? जानिए इसके बारे में पूरी जानकारी हिन्दी में |
WHO का full फॉर्म world health orgnization होता है इसे हिंदी में विश्व स्वास्थ्य संगठन के नाम से भी जाना जाता है WHO का कार्य विश्व के देशों के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर आपसी सहयोग विकसित करने की संस्था है I का full form
W.H.O. की स्थापना कब हुई ।
Who( World health organization) की स्थापना 7 अप्रैल सन 1948 को की गई इसका मुख्य उद्देश्य संसार के लोगो के स्वास्थ्य स्तर को बेहतर बनाना विश्व स्वास्थ्य संगठन का मुख्यालय स्विट्ज़रलैंड के जेनेवा शहर में स्थित है who के संगठन में कुल 194 देश who के सदस्य है जिनमें भारत भी उसका सदस्य है। india में विश्व स्वास्थ्य संगठन का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है।
WHO का कार्य:-
WHO की सेवा लगभग विश्व के सभी देशों पर फैली हुई है WHO के पास दुनिया का सबसे बड़ा blood bank है who दुनिया की कई खतरनाक बीमारियाँ जैसे हैजा, पीलिया ,पोलियो,कैंसर, मलेरिया, चेचक आदि बीमारियो को रोकथाम करने के लिए WHO अपना महत्वपूर्ण योगदान देती है वे पूरे देश के स्वास्थ्य मंत्रालय को अपना सलाह देते है और सभी देशो की स्वास्थय स्तर को बेहतर बनाने पर जोर देती है WHO स्वास्थय सेवा में बेहतर विकल्प देने के लिए वैक्सीन , तकनिकी सहायता एवं बीमारियों से निपटने के लिए दिशा निर्देश जारी करती है |
WHO प्रत्येक वर्ष देश की स्वास्थय सम्बन्धी रिपोर्ट के आंकड़े भी जारी करती है जिससे प्रत्येक देश की स्वास्थय हालात की जानकारी भी मिलती है |
WHO प्रत्येक वर्ष देश की स्वास्थय सम्बन्धी रिपोर्ट के आंकड़े भी जारी करती है जिससे प्रत्येक देश की स्वास्थय हालात की जानकारी भी मिलती है |
0 Comments