WHO की whatsapp chatbot से जुड़िये और पायें whatsapp पर कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने के उपाय एवं नवीनतम अपडेट जानकारी

WhatsApp पर कोरोना वायरस के लिए डब्ल्यूएचओ हेल्थ अलर्ट , जारी किया AI (Artificial intellegence) chatbot whatsapp के जरिये ऐसे मिलेगी जानकारी ..

कोरोना वायरस से निपटने  के लिए विश्व मे हर तरह के प्रयास किये जा रहे है इस बीच who(वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनिज़ाशन) ने भी अपने तरफ  से लोगो को  सतर्कता एवम सुरक्षा संबंधी दिशा  निर्देश  दे रहा  है साथ मे लोग आज सोशल मीडिया पर ज्यादा active रहते है  इसके  लिए social media  के प्लेटफार्म पर chatbot जैसी सुविधा  प्रदान कर रहा है जिसके माध्यम से कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारी प्रदान कर रही है।इसके लिये आपको  WHO द्वारा दी  गयी लिंक पर क्लिक करना होगा जो कि आपको मेरे पोस्ट में नीचे लगाई है अगर आप वाट्सएप्प use करते है तो वो link करते ही आपका वाट्सएप्प से redirect होगा और आप  world health organization  के chatbot से जुड़ जाएंगे 

Step 1:-उपर blue colour के लिंक पर क्लिक करते ही आपका वाट्सएप्प में WHO की chatbot group से जुड़ जाएगा और ऐसे दिखेगा।
                     

STEP 2:- फिर Send button पर  क्लिक करना होगा आपको instruction प्राप्त होगा आप नीचे photos पर देख सकते है ।
         
    Step 3 :   आपको  वाट्ससएप्प पर ये msg आने के बाद में, जिस topic से  related answer चाहिये  आपको उसमेे दिये गए serial no. Type करके reply करे  और  हाँ एक बात की  जानकारी अवश्य रखे यह WHO की chatbot service है इसमें सिर्फ आप जाानकारी प्राप्त कर सकते है।

Post a Comment

0 Comments