TRP क्या है? जानिए टीआरपी से जुड़ी पूरी जानकारी हिंदी में |

TRP क्या है? जानिए टीआरपी से जुड़ी पूरी जानकारी हिंदी में |

आप लोगो ने TRP शब्द के बारे में जरूर सुना होगा अगर नही सुने है तो कोई बात नही फिर आप बिलकुल सही जगह पर है ।क्योंकि आप अभी TRP की जुड़ी पूरी  जानकारी आप को इस पेज पर मिल जाएगी Television हमारे रोजमर्रा के मनोरंजन का साधन है और  देशभर के  लोग लगभग रोज टीवी देखते हैं हमारे  टीवी पर तमाम तरह के चैनल आते है  और हम उन चैनलों पर मनपसंद की कोई भी शो देख सकते है इसी के साथ हम किसी चैनल पर TRP के बारे में भी सुनते है लेकिन आज हम जानेंगे कि आखिर TRP क्या है?और इसका  विज्ञापनदाताओं और इन्वेस्टरों के लिए यह क्यो उपयोगी साबित होता है ।

TRP क्या है?पूरी  जानकारी 
TRP का फूल फॉर्म होता है टेलीविजन रेटिंग पॉइन्ट (Television rating point ) जिसके द्वारा ये पता लगाया जाता है,  कि कौन सा TV प्रोग्राम या टीवी चैनल सबसे ज्यादा देखा जा रहा है। TRP के द्वारा ही पता लगाया जाता है कि कौन सा टीवी चैनल  या प्रोग्राम सबसे ज्यादा पापुलर है और  उसे सबसे ज्यादा बार देखा गया है आप लोगो ने अक्सर  टीवी चैनलों पर सुना भी होगा इन चैनलों को इतने सर्वाधिक लोगो द्वारा पसंद किया गया तो ये सभी रिपोर्ट हमे TRP सेे मिलती है प्रोग्राम में टीआरपी का सबसे ज्यादा होना मतलब ज्यादा दर्शको द्वारा उस टीवी प्रोग्राम को ज्यादा  देखा जाता है TRP  का  पता लगाने के लिये कुछ शहरों पर एक खास तरह की डिवाइस पीपल्स मीटर लगाई जाती है जिसके द्वारा TRP की गणना (calculation) होती है यह पीपल्स मीटर शहर के उन कुछ हिस्सों मेंं लगाए जाते हैं और वहां से रीडिंग ली जाती है भारत देश में लगभग 44,000 +पीपल्स मीटर लगाए गए है इनकी पीपल्स मीटर रीडिंग लेने के बाद एवरेज कैलकुलेशन करके टीआरपी रिपोर्ट ज्ञात करते हैं और ये पता लग पाता है कि किसी चैनल को इतने प्रतिशत लोगो के द्वारा पसंद किया गया । TRP की गणना  (टेलीविज़न रेटिंग एजेंसी )television rating agency  द्वारा की जाती है जैसे कि हमारे भारत देश मे टेलेविज़न रेटिंग एजेंसी का नाम BARC  है  जिसका  फुल फार्म ब्रॉडकास्टिंग ऑडिएंस रिसर्च कॉउन्सिल है, ये एजेंसी भारत देश  में  TV  चैनलो की TRP गणना करती है और ये category-wise  चैनलों की TRP रिपोर्ट जारी करती है जिससे विज्ञापनदाताओं को आसानी से पता चल पाता है कि कौन से चैनल और शो पर  उन्हें  अपना विज्ञापन देना चाहिए|

TRP से TV चैनलो की इनकम कैसे होती है ?
आपने TV चैनल  पर आने वाले विज्ञापन को देखे होंगे क्या आपको पता है  इन  TV चैनल पर आने वाले विज्ञापन के मदद से ही TV चैनलो कि  80% इनकम होती है ये विज्ञापन शो के दौरान दो तीन मिनट के ब्रेक पर आते है ये विज्ञापन दिखाने के लिए  विज्ञापनदाता चैनल वालों को काफी ज्यादा पैसे देते है 
जैसे कि अभी ipl का सीजन है और देश मे बहुत क्रिकेट प्रेमी है तो वे स्टार स्पोर्ट्स को देखेंगे तो उस चैनल की TRP अधिक होगी  और विज्ञापनदाता उस चैनल पर विज्ञापन देने के लिए काफी ज्यादा रुपये आफर करेंगे।इस तरह टीवी चैनल की अच्छी खासी इनकम हो जाती है 

आप TRP कैसे पता कर  सकते है ?
अगर आप पता लगाना चाहते हैं कि कौन सी चैनल की टीआरपी कितनी है तो दोस्तों इसके लिए आपको ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल की मुख्य वेबसाइट पर जाकर चैनलों की टीआरपी पता लगा सकते हैं वह हर हफ्ते और महीने की TOP TRP  चैनलों की category-wise टीआरपी रिपोर्ट जारी करती है

Post a Comment

0 Comments