What is Computer in hindi

कंप्यूटर क्या है यह कंप्यूटर आप computer को जानते है या नही इसका प्रमुख सवाल होता है क्योंकि इस सवाल  के जवाब से सामने वाले को पता लगता है कंप्यूटर से आप कितने भली भांति परिचित है तो आइए  आज के इस ब्लॉग से हम जानेंगे कंप्यूटर क्या है और इसके कार्य क्या है  अगर आप भी ऐसे सवालों परेशान करते है तो ऐसे ब्लॉग आपको सहायता करेगा कंप्यूटर की जानकारी प्राप्त करने में 

अक्सर लोग सोचते हैं कि कंप्यूटर एक सर्वशक्तिमान सुपरमैन की तरह है परंतु ऐसा नहीं है यह केवल स्वचालित इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो तीव्र गति से कार्य करता है और कोई गलती नहीं करता है इसकी क्षमता सीमित है यह अंग्रेजी शब्द कंप्यूटर से बना है जिसका अर्थ गणना करना है हिंदी में इसे संगठन कहते हैं इसका उपयोग बहुत सारे सूचनाओं को प्रोसेस करने तथा इकट्ठा करने के लिए होता है कंप्यूटर एक  यंत्र है जो डाटा ग्रहण करता है वह इसे सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम के अनुसार किसी परिणाम के लिए प्रोसेस करता है कंप्यूटर को कृत्रिम बुद्धि की संज्ञा दी गई है इसकी स्मरण शक्ति मनुष्य की तुलना में उच्च होती है।

            



C – Commonly


O – Operated


M – Machine


P – Particularly


U – Used for


T – Technical


E –  Education


R – Research


कंप्यूटर संबंधित प्रारंभिक शब्द


डेटा:(Data) यह व्यवस्थित आंकड़ा या तथ्य है या पुरुष इसके पहले की अवस्था है साधारण डेटा को दो भागों में विभाजित करते हैं।


संख्यात्मक डेटा( numerical data ):इस तरह के डाटा में 0 से 9 तक के अंको का प्रयोग होता है जैसे कर्मचारियों का वेतन परीक्षा में प्राप्त अंक  जनगणना रोल नंबर अंकगणित संख्याएं आदि।


अल्फान्यूमेरिक डेटा alphanumeric data): इस तरह के डाटा में अंको अक्षरों तथा चिन्हों का प्रयोग किया जाता है जैसे -पता( Address) आदि।


सूचना (information): यह व्यक्ति डाटा को प्रोसेस करने के बाद परिणाम है जो व्यवस्थित होता है।


कंप्यूटर की विशेषताएं

  • यह तीव्र गति से कार्य करता है अर्थात समय की बचत होती है ।
  • यह त्रुटि रहित कार्य करता है।
  • यह स्थाई तथा विशाल भंडारण क्षमता की सुविधा देता है ।
  • यह पूर्व निर्धारित निर्देशों के अनुसार तीव्र निर्णय लेने में सक्षम है।

कंप्यूटर के उपयोग (Use of computer)

  • शिक्षा (education) के क्षेत्र में 
  • वैज्ञानिक अनुसंधान में 
  • रेलवे तथा वायु यान
  • आरक्षण (reservation) में
  •  बैंक(Bank )में
  •  रक्षा (Defence) के क्षेत्र में व्यापार(business) में
  •  प्रशासन(Administration) में 
  • चिकित्सा विज्ञान(medical science) में
  •  प्रकाशन(publications) में
  •  संचार(communication) में 
  • मनोरंजन(Recreation) में

Post a Comment

0 Comments