Happy Birthday Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर के नाम हैं ये बड़े रिकार्ड्स जिनके कारण कहे जाते है मास्टर ब्लास्टर

मास्टर ब्लास्टर के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर शनिवार को अपना 48वां जन्‍मदिन मना रहे हैं। सचिन इस समय मुंबई में हैं और वो अपना जन्मदिन परिवार के सदस्यों के साथ मनाएंगे। सचिन ने हाल ही में कोरोना को हराया है। आईपीएल में वो मुंबई के साथ जुड़े हुए हैं लेकिन इस बार कोरोना से जंग जीतने के बाद वो परिवार के सदस्यों के साथ समय बिता रहे हैं। सचिन ने 24 सालों तल इंटरनेशनल क्रिकेट में राज किया और
उनकी गिनती दुनिया के महान खिलाड़ियों में होती है।

     

सचिन ने अपने इंटरनेशनल करियर में कई रिकॉर्ड बनाए हैं। उनके कई रिकॉर्ड ऐसे हैं, जिन्हें शायद ही कोई आने वाले समय में तोड़ पाएगा। सचिन के नाम इंटरनेशलन क्रिकेट में सबसे अधिक रन हैं। सचिन सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी है। क्रिकेट के दो फॉर्मेंटों में उनके नाम सबसे ज्यादा रन हैं। सचिन ने वनडे और टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक सेंचुरी लगाई हैं। सबसे कम उम्र में टेस्ट डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों में से एक सचिन ने 200 टेस्ट मैच खेले हैं। वो 200 टेस्ट खेलने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं। दूसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग हैं, जिन्होंने 168 टेस्ट खेले हैं।


टेस्ट क्रिकेट में सचिन के नाम 15921 रन हैं। वो टेस्ट में 15000 रन बनाने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं। उनके पीछे पोटिंग हैं, जिनके नाम 13378 रन है। उनका ये रिकॉर्ड शायद ही कोई भविष्य में टूटे। सचिन ने 6 वनडे वर्ल्डकप खेले हैं। उनके अलावा सिर्फ पाकिस्तान के जावेद मियांदाद ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ये कारनामा किया है। सचिन ने 2011 में इनके रिकॉर्ड की बराबरी की थी। तेंदुलकर मियादाद  के साथ
ये संयुक्त रिकॉर्ड शायद ही टूटे। 

सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे वर्ल्डकप में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है। वो वनडे वर्ल्डकप में 2000 रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। उन्होंने 6 वनडे वर्ल्डकप में 2278 रन बनाए। उनके अलावा कोई खिलाड़ी 1800 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाया है। ऐसे में ये रिकॉर्ड टूटना काफी मुश्किल है। सचिन के नाम सबसे अधिक मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज प्राप्त करने का भी रिकॉर्ड है। सचिन के नाम सबसे अधिक फिफ्टी बनाने का भी रिकॉर्ड है। 

Post a Comment

0 Comments