केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने राज्य एवं केंद्रशासित प्रदेशों के शिक्षा सचिव के साथ बैठक की इसमें कोरोना महामारी के दौरान शिक्षा व्यवस्था से जुड़े प्रबंधन के बारे में बातचीत की गई बारहवीं कक्षा के परीक्षा के मुद्दे पर भी चर्चा की गई और इसमें राज्यों के सुझाव मांगे गए सीबीएसई ने घोषणा कर दी है 1 जून या इसके बाद ही इसकी समीक्षा की जाएगी कोरोना महामारी के चलते दसवीं की परीक्षा पहले ही रद्द हो चुकी है। इसके साथ ही मूल्यांकन की नीति भी घोषणा कर दी गई है अभिभावक और छात्र वर्ग की मांग है कि दसवीं की परीक्षाएं की तरह 12वीं की परीक्षाएं भी रद्द की जाए साथ ही में मूल्यांकन की समान नीति लागू की
जाए बैठक में केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कोरोना महामारी के बावजूद राज्य और राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी जैसे एजेंसियों ने ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था को लागू रखा इसके साथ ही हमने सुनिश्चित किया किसी भी हाल मे शिक्षा व्यवस्था और छात्रों के एक वर्ष नुकसान न हो
15 दिन पहले मिलेगी सूचना।
लाखों छात्र परीक्षा होने की उम्मीद लगाए बैठे हैं ऐसे में सरकार ने आदेश जारी किया छात्रों को परीक्षा होने से सीबीएसई द्वारा 15 दिन पहले नोटिस जारी किया जाए।
0 Comments