Upsc क्या है हिंदी में जानकरी

Hello दोस्तों आज आपका फिर एक बार स्वागत हैknowledgebook99.blogspot.com में आज मैं आपको बताने जा रहा हूँ upsc के  बारे में  और इसका full फॉर्म होता है दोस्तों union public service commision(संघ लोक सेवा आयोग) यह सरकार की एक ऐसी संस्था है जो कि परीक्षा द्वारा grade" A" लेवल के अधिकारी का  चयन करती है। इससे पहले की जानते है इसकी स्थापना कब हुई और यह कौन कौन से विभाग की परीक्षा आयोजित करवाती है ।



Upsc की स्थापना कब हुई?
प्रथम लोक सेवा आयोग की स्थापना 1 अक्तूबर 1926 को हुई। आज़ादी के बाद संवैधानिक प्रावधानों के तहत 26 अक्तूबर 1950 को लोक आयोग की स्थापना हुई। इसे संवैधानिक दर्जा देने के साथ साथ स्वायत्ता भी प्रदान की गयी ताकि यह बिना किसी दबाव के योग्य अधिकारियों की भर्ती क़र सके। इस नव स्थापित लोक सेवा आयोग को   "संघ लोक सेवा आयोग "नाम दिया गया।


Upsc कौन कौन सी परीक्षायें आयोजित करती है

Upsc द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाएं  इस प्रकार से है।
  • सिविल सर्विस एग्जाम (CSE)
  • इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जामिनेशन (ESE)
  • कंबाइंड डिफेन्स सर्विस एग्जाम (CDSE)
  • नेशनल डिफ्फेन्स एग्जाम(NDA)
  • इंडियन फोरेस्ट सर्विस (IFS)

क्या आप कलेक्टर/एस पी बनना चाहते हैं।
तो इसके लिए आपको यह बातें जरूर जाननी चाहिए ।
कलेक्टर/ एस. पी. के चयन इसी यूपीएससी परीक्षा के द्वारा किया जाता है ।

कब:- किसी भी संकाय /विषय से स्नातक की पदवी प्राप्त करने के पश्चात

कैसे :- संघ लोक सेवा आयोग की त्रिस्तरीय परीक्षा (पूर्व परीक्षा मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार )उत्तीर्ण होकर ।

कब:- रोजगार समाचार में दिसंबर- जनवरी में सूचना ,जनवरी में आवेदन पूर्व परीक्षा- मई के मध्य में सामान्य ज्ञान एवं क्षमता परीक्षा- 400 अंक। पास होने पर

मुख्य परीक्षा -2000 अंकों के लिए निबंध सामान्य ज्ञान वैकल्पिक विषय 1 व 2 इस परीक्षा के प्राप्त अंकों के आधार पर। 

साक्षात्कार :- 300 अंक में प्राप्त अंकों के आधार पर अंतिम गुणवत्ता सूची बनती है।

यूपीएससी:- में चयन होने पर निम्नलिखित सेवाओं में अवसर प्राप्त होता है।
  1.  आई.ए.एस (कलेक्टर )
  2. आई.पी.एस (एस.पी) 
  3. आई. एफ. एस.( इनकम टैक्स अथवा कस्टम अधिकारी)

अधिक जानकारी के लिए इस वेबसाइट से जानकारी प्राप्त करें
संघ लोक सेवा आयोग:- www.upsc. gov.in

Post a Comment

0 Comments